मतदान के 90 मिनट पहले मॉकपोल करना जरूरी

चुनाव के दौरान मास्टर ट्रेनर का बहुत बड़ा रोल होता है. मास्टर ट्रेनर वह श्रेणी है, जिनकी पूरी प्रक्रियों में भागीदारी काफी अहम रहती है. उक्त बातें लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला परिषद के सभागार में सभी मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कही.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 6:30 PM

गया. चुनाव के दौरान मास्टर ट्रेनर का बहुत बड़ा रोल होता है. मास्टर ट्रेनर वह श्रेणी है, जिनकी पूरी प्रक्रियों में भागीदारी काफी अहम रहती है. उक्त बातें लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला परिषद के सभागार में सभी मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आठ, नौ व 10 अप्रैल को पी वन ,पी टू, पी थ्री के चलने वाला द्वितीय प्रशिक्षण है. चुनाव में लगे कर्मियों के लिए पहले से ही खाका तैयार कर लिया गया है. कर्मी अपने डिस्पैच सेंटर से सीधे संबंधित मतदान केंद्र या कलेक्टर सेंटर पर ही जायेंगे. अपने क्षेत्र के पोलिंग एजेंट की पूरी जानकारी रखना सुनिश्चित करेंगे. 90 मिनट के अंदर हर हाल में मॉक पोल कराना आवश्यक है. इसे ढंग से सभी कर्मचारियों व जिम्मेदार पदाधिकारी को जानकारी दी जाये. मतदान हर हाल में त्रुटिरहित व निष्पक्ष रूप से करवाना है. सभी कर्मियों को इवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के साथ बीयू, सीयू व वीवीपैट को कैसे जोड़ना है, इसकी जानकारी अच्छी प्रकार से ले लेनी है.

Next Article

Exit mobile version