सरकार रहती, तो 10 लाख नौकरी का वादा जरूर पूरा करता : तेजस्वी
प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इमामगंज स्थित जमुना टांड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रहती, तो 10 लाख नौकरी जरूर पूरा करता.
इमामगंज. यह देश बनाने व देश संवारने का चुनाव है. लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है. भाजपा के लोग लोकतंत्र व संविधान को खत्म करना चाहते हैं. आपका अधिकार छीनना चाहते हैं, लेकिन हम सब लोग इनको कामयाब नहीं होने देंगे. उक्त बातें प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इमामगंज स्थित जमुना टांड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में इसी मैदान में विधानसभा चुनाव के दौरान एक वादा किया था कि मेरी सरकार बनेगी, तो 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दूंगा. मैं सिर्फ 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहा और पांच लाख सरकारी नौकरी दी. सरकार रहती, तो 10 लाख नौकरी जरूर पूरा करता. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 2019 में एनडीए को 40 में से 39 सीटें दीं, पर बिहार को क्या मिला? हम लोगों ने तय किया है कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है, तो बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के अलावा विशेष पैकेज, एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी, बेरोजगारी से आजादी, इसके अलावा रक्षाबंधन के त्योहार पर गरीब बहनों को प्रत्येक साल एक लाख रुपये देंगे. इसके अलावा रेलवे में भर्तियां लायेंगे. 10 फसलों पर एमएसपी तय करेंगे. सभी दिवंगत सैनिकों को शहीद का दर्जा देने तथा सिलिंडर गैस की कीमत 500 रुपये एवं बिहार को पांच एयरपोर्ट दिया जाायेगा. वीआइपी नेता मुकेश सहनी ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता संतोष कुमार दांगी एवं संचालन रोशन मांझी ने किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री अशोक सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, घोसी विधायक बागी कुमार वर्मा, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.