डुमरिया. थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव स्थित आरबीएस ईंट-भट्ठे पर पत्नी की हत्या करने के आरोपित इमामगंज थाना क्षेत्र के मैरा ग्राम निवासी गोविंद भारती को पुलिस ने गिररफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के बताया कि आरोपित को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार किया गया. उसने अपना अपराध पुलिस के समक्ष स्वीकार किया. आरोपित गोविंद भारती के पुलिस को बताया कि खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद बढ़ा, जिसमे पति के हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निर्मम तरीके से हत्या का रिपोर्ट आया है. बताया जाता है कि गोविंद भारती ने अपनी पत्नी सुनैना देवी की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी. दूसरी ओर सिद्धपुर गांव में ही भूमि विवाद को लेकर चचेरा भाई ने भाई को गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद संतोष प्रसाद जंगल के रास्ते भाग रहा था. इसकी सूचना मिलते ही डुमरिया थाना की पुलिस ने देव (औरंगाबाद) थाने को सूचना दी. इसमें डुमरिया थाना, देव थाना व एसटीएफकी संयुक्त कार्रवाई में देव थाना क्षेत्र से संतोष प्रसाद को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है