14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा: परीक्षा केंद्रों पर नहीं लगा था जैमर, बड़े रैकेट की जांच में जुटी पुलिस

गया में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कान में चोरी छिपे ब्लू टूथ डिवाइस लगा कर सॉल्वर के संपर्क से नकल करते 40 अभ्यर्थी पकड़े गये हैं. बड़े पैमाने पर ब्लू टूथ डिवाइस अभ्यर्थियों के पास मिलना किसी बड़े रैकेट की ओर इशारा करता है.

केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा गया शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. ये भर्ती मद्य निषेद्य उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेद्य सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित थी. लेकिन, शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर किसी भी परीक्षा केंद्र पर जैमर नहीं लगने का अभ्यर्थियों ने फायदा उठाया. कान में चोरी छिपे ब्लू टूथ डिवाइस लगा कर सॉल्वर के संपर्क से नकल करते 40 अभ्यर्थी पकड़े गये हैं. जिनमें अधिकतर के पास से ब्लूटूथ भी मिले हैं.

सूत्र बताते हैं कि इतने बड़े पैमाने पर ब्लू टूथ डिवाइस अभ्यर्थियों के पास मिलना किसी बड़े रैकेट की ओर इशारा करता है. पुलिस ने शहर के अलग अलग थाना में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है. अभ्यर्थियों के पास से एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाले कई सिम कार्ड लगे मोबाइल, ब्लू टूथ, इयर बड को बरामद किया गया है.

एडीएम मनोज कुमार थे परीक्षा के नोडल अफसर

परीक्षा संचालन को लेकर वरीय उप समाहर्ता- सह अपर जिला दंडाधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया था. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दो उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 10 महिला स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दस पुरुष स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति की गई थी. इसके अलावा काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रति नियुक्ति थी.

एक्सरे में नजर आया डिवाइस

टी मॉडल इंटर स्कूल से पकड़ाया अभ्यर्थी कान में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर सॉल्वर के संपर्क में था. लेकिन वीडियोग्राफी कर रहे शख्स ने उसकी सॉल्वर से बातचीत की फुस्फुसाहट की सूचना वीक्षक को दे दी. प्रारंभिक जांच व अफसरों के निर्देश पर अभ्यर्थी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया. जहां इएनटी डिपार्टमेंट में डॉक्टरों ने इमेजिंग एक्स रे मशीन पर देखा तो कान के पर्दे के पहले छोटा डिवाइस लगा हुआ पाया. जिसे डॉक्टरों ने बाहर निकाला.

बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा में गया के डेल्हा स्थित राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज से पेपर लीक का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि सिपाही भर्ती में बड़े पैमाने पर नकल करते पकड़ाये परीक्षार्थी उसमें भी ब्लू टूथ के साथ, इसको लेकर गया फिर से सुर्खियों में है. बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले में डेल्हा स्थित राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज सचिव सह सेंटर सुपरिटेंडेंट शक्ति कुमार को मामले की जांच कर रहे आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तार किया था. जिसमें व्हाट्सएप्प से पेपर का फोटो खींच कर भेजने की बात इओयू ने कही थी.

चंदौती से सबसे अधिक 12 परीक्षार्थी पकड़ाये

परीक्षा आयोजन को लेकर शहर में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें गया कॉलेज गया से नौ, जगजीवन कॉलेज से पांच, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज से 11, टी मॉडल इंटर स्कूल से एक, प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल से एक, प्लस टू उच्च विद्यालय चंदौती से 12, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल से एक छात्र नकल करते पकड़े गये. वहीं, महावीर इंटर कॉलेज, प्लस टू जिला स्कूल व काजमी प्लस टू उच्च विद्यालय से कोई परीक्षार्थी निष्कासन नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें