Loading election data...

रूट बदलकर चलेगी जनशताब्दी व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसकी सूचना रेलवे ने जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:00 PM

गया. दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसकी सूचना रेलवे ने जारी कर दी है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक यह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि रेल पटरियों पर विकास का काम तेजी से करने को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. काम पूरा होने के बाद फिर से नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चार अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्या 12365 पटना- रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस चन्द्रपुरा- बरकाकाना- मुरी के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं तीन अगस्त को ट्रेन संख्या 12801 पुरी- नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरुलिया- अनारा- भोजुडीह- नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी गयी. इस दौरान रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version