अतरी. अतरी विधानसभा क्षेत्र स्थित गहलौर में 21 अप्रैल को आयोजित जदयू के अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रविवार को जदयू के वरीय नेता सह पूर्व विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह ने दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान किया. उन्होंने अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के लोगों से हजारों की संख्या में संवाद कार्यक्रम में आने का आग्रह किया. पूर्व विधान पार्षद ने उम्मीद जतायी है कि उक्त कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की अप्रत्याशित व रिकॉर्ड उपस्थिति रहेगी. जनसंपर्क अभियान में जदयू सलाहकार समिति सदस्य रामनारायण शर्मा, जदयू अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के महासचिव प्रभात रावत जी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र दास, डॉ पवन भारती, खिजरसराय प्रखंड जदयू अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शोभा कुमारी, आनंदी दास, वित्तरहित शिक्षकों के नेता प्रो नंद कुमार प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

