18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, भोज के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

Bihar News: गया जिले के चिरैला पंचायत के उपमुखिया और जदयू प्रखंड सचिव महेश मिश्रा की बुधवार रात चुरिहारा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जमीन विवाद और जादू-टोने के शक में हुई इस घटना में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जांच जारी है.

Bihar News: गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के चिरैला पंचायत के उपमुखिया और जदयू प्रखंड सचिव महेश मिश्रा को बुधवार रात चुरिहारा गांव में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 10 बजे उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर घटी, जब महेश मिश्रा भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. खून से लथपथ महेश मिश्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने किया घटनास्थल का दौरा

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह और बेलागंज थाना के थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

जमीन विवाद और गोतिया से अदावत

DSP रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया कि महेश मिश्रा का गोतिया से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर बुधवार रात भोज में शामिल होने के दौरान अपराधियों ने महेश मिश्रा पर घात लगाकर हमला किया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

गांव को छावनी में बदला

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है, जिससे पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच प्रक्रिया जारी है. थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा जा रहा है, और पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है.

जादू का भी हुआ जिक्र

वहीं, इस हत्या के मामले में कुछ सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि आरोपी इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले जादू-टोने का सहारा भी ले रहे थे. हालांकि, पुलिस ने इस पहलू की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच इस संबंध में चर्चा हो रही है. कुछ लोग मानते हैं कि अपराधियों ने जादू-टोने से महेश मिश्रा को मारने का मन बनाया और बाद में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या जादू-टोने का इस हत्या से कोई संबंध था.

ये भी पढ़े: बदल गया बिहार इंटर परीक्षा का नियम, छात्र रखें इस बात का ध्यान नहीं तो पड़ सकता है महंगा

पुलिस की कार्रवाई जार

पुलिस ने इस जघन्य अपराध के आरोपियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया है. तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. यह घटना पूरे इलाके में शोक और चिंता का कारण बन चुकी है, और लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें