जेडीयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत, CM नीतीश ने जताया शोक
गया / पटना : जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की मौत गुरुवार को पीएमसीएच में हो गयी. वह विधान पार्षद सह जेडीयू नेत्री मनोरमा देवी के पति थे. वह मूलरूप से गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गणेशचक गांव के रहनेवाले थे. लेकिन, विगत 35 वर्षों से गया शहर के एपी कॉलोनी में रह रहे थे.
गया / पटना : जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की मौत गुरुवार को पीएमसीएच में कोरोना से हो गयी. वह विधान पार्षद सह जेडीयू नेत्री मनोरमा देवी के पति थे. वह मूलरूप से गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गणेशचक गांव के रहनेवाले थे. लेकिन, विगत 35 वर्षों से गया शहर के एपी कॉलोनी में रह रहे थे.
#जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत l संक्रमण और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गुरुवार को पटना भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। Report @KamalNa80103008 pic.twitter.com/TwyV87cQlf
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) July 23, 2020
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर बिंदी यादव होम कोरेंटिन हो गये थे. लेकिन, मंगलवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें गया स्थित मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें आज सांस लेने में ज्यादा परेशानी हुई, तो डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मनोरमा देवी को फोन पर दी सांत्वना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति एवं गया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बिंदी यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत बिंदी यादव की पत्नी एवं विधान पार्षद मनोरमा देवी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
विवादों से घिरे रहे बिंदी यादव
बिंदी यादव अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा विवादों से घिरे रहे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी के टिकट से वह गुरुआ विधानसभा का चुनाव लड़े. लेकिन, बहुत कम मतों से चुनाव हार गये. इससे पहले वह जिला परिषद अध्यक्ष बने. इसके बाद इन्होंने अपनी पत्नी मनोरमा देवी को दो बार पंचायत स्तरीय विधान परिषद बनाने में सफल हुए.
बिंदी यादव पर राजद्रोह का भी मुकदमा दर्ज है. 2012 में गया के तत्कालीन एसएसपी विनय कुमार ने बिंदी यादव को आठ हजार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. उनके बेटे रॉकी यादव ने कुछ वर्ष पहले गया के एक व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में रॉकी यादव उम्रकैद की सजा काट रहा है. घटना के बाद विधान पार्षद मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन, बाद में मनोरमा देवी जेडीयू में शामिल हो गयीं.
Posted By : Kaushal Kishor