थाना परिसर में धरने पर बैठे गया के जेडीयू सांसद विजय कुमार, हाई ब्लड प्रेशर से बिगड़ी तबीयत
गया : जिले के बाराचट्टी थानाध्यक्ष कुमार सौरभ की कार्यशैली के विरोध में शनिवार को थाना परिसर में ही जेडीयू सांसद विजय कुमार ने धरना दिया. धरने के दौरान ब्लड प्रेशर हाई होने से सांसद की तबीयत बिगड़ गयी.
गया : जिले के बाराचट्टी थानाध्यक्ष कुमार सौरभ की कार्यशैली के विरोध में शनिवार को थाना परिसर में ही जेडीयू सांसद विजय कुमार ने धरना दिया. धरने के दौरान ब्लड प्रेशर हाई होने से सांसद की तबीयत बिगड़ गयी.
आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम थाना पहुंची और सांसद का इलाज किया. धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार हुआ. इसके बावजूद सांसद थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
सांसद ने बताया कि अपने इलाके के लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर पिछले कई दिनों से थानाध्यक्ष को फोन लगा रहा हूं. लेकिन, वह फोन रिसीव नहीं करते हैं.
इस स्थिति में लोगों को परेशानी हो रही है. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की शिकायत सुनना और उसका हरसंभव निबटारा करना उनका दायित्व है.
इधर, घटना की जानकारी होते ही जेडीयू सांसद की बहन सह राजद विधायक समता देवी भी धरने में पहुंची. इधर, थाने में सांसद द्वारा किये गये हाई प्रोफाइल नाटक से पुलिस के वरीय अधिकारी भी हैरत में हैं.
दोपहर तक थाना परिसर में एसएसपी, सिटी एसपी और डीएसपी भी नहीं पहुंचे थे. पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल इस मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.