गया में लूटा गया जहानाबाद का ऑटो अरवल से बरामद

जहानाबाद जिले के होरिलगंज कोर्ट एरिया मुहल्ले के रहनेवाले कुलदीप चौधरी के ऑटो को एक जून की देर रात अपराधियों ने ड्राइवर दीपक कुमार को बंधक बना कर गयाके पुरा थाना क्षेत्र के पंचानपुर रोड पर गुलरियाचक के पास लूट लिया था

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 8:11 PM

गया. जहानाबाद जिले के होरिलगंज कोर्ट एरिया मुहल्ले के रहनेवाले कुलदीप चौधरी के ऑटो को एक जून की देर रात अपराधियों ने ड्राइवर दीपक कुमार को बंधक बना कर गयाके पुरा थाना क्षेत्र के पंचानपुर रोड पर गुलरियाचक के पास लूट लिया था. साथ ही ड्राइवर के पास से पांच सौ रुपये, मोबाइल फोन व आधार कार्ड लूट लिया था. इस मामले में ऑटो मालिक के बयान पर पुरा थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसका खुलासा गया पुलिस ने कर लिया है और शनिवार को चंदौती थाने की पुलिस की गिरफ्त में आये तीन अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गये ऑटो को अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के बंधुपुर गांव से बरामद किया है. यह जानकारी रविवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने दी. एएसपी ने बताया कि आरोपित वाहनों को रिजर्व कर गंतव्य जाने के दौरान लूटपाट करते थे. आरोपित गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा बलुहारी मुहल्ले के रहनेवाले रितिक राज सिंह, खरखुरा-दुर्गास्थान मुहल्ले के रहनेवाले आकाश कुमार उर्फ कौशल कुमार और खरखुरा-संगम चौक मुहल्ले के रहनेवाले मयंक मिश्रा को तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों अपराधियों ने 14 जून की देर रात पटना रेलवे स्टेशन से कार रिजर्व किया और चंदौती थाना क्षेत्र के बतसपुर-गोविंदपुर बधार में ड्राइवर को बंधक बना कर लूट लिया था. उक्त तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लूटकांड का खुलासा हुआ. कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो तीनों अपराधियों ने बताया कि एक जून की देर रात जहानाबाद-अरवल मोड़ के पास से अपराधियों ने ड्राइवर दीपक कुमार का ऑटो रिजर्व किया और पंचानपुर बाजार के लिए रवाना हुए. पंचानपुर रोड पर गुलरियाचक गांव के पास ड्राइवर दीपक कुमार को बंधक बना कर उसका ऑटो लूट लिया था. एएसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी से चंदौती व पुरा थाना क्षेत्र में दो-दो वाहन लूटकांड का खुलासा हो गया. एएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार में आये तीनों अपराधियों में से आकाश कुमार उर्फ कौशल के विरुद्ध चार-चार प्राथमिकी दर्ज है. इसमें डेल्हा थाने में दो, मुफस्सिल थाने में एक और पुरा थाने में एक मामला दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार रितिक राज के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत डेल्हा थाने में 11 जुलाई 2019 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वहीं, दूसरी प्राथमिकी पुरा थाने में दर्ज है. साथ ही गिरफ्तार मयंक मिश्रा के विरुद्ध पुरा थाने में लूट की एक प्राथमिकी दर्ज है. एएसपी ने बताया कि 10 जुलाई 2019 की रात आठ बजे डेल्हा थाने के खरखुरा मुहल्ले के रहनेवाले डोमन पासवान के बेटे अमर पासवान की हत्या गोली मार कर अपराधियों ने कर दी थी. उस वक्त अमर पासवान बाइक से दूध लेने जा रहा था. इस मामले में अमर पासवान के भाई बिटू पासवान के बयान पर डेल्हा थाने में 11 जुलाई को हत्या की प्राथमिकी कांड संख्या 193/19 दर्ज की गयी थी. इसमें कौशल यादव, रितिक सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अब पुलिस की पकड़ में कुख्यात कौशल उर्फ आकाश व रितिक राज आ गये हैं. इस मामले में डेल्हा थाने की पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके अलावे गिरफ्तार आकाश उर्फ कौशल के विरुद्ध डेल्हा थाने में चार अगस्त 2018 को दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 186/18 में आरोपित है. इस मामले में भी आकाश उर्फ कौशल से पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version