गया. क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बता कर बाइक सवार अपराधियों ने विष्णुपद थाना क्षेत्र गोविंद लाल महतो को झांसे में लिया और उनके पास से सोने की चेन व अंगुठी की ठगी कर भाग निकले. इस मामले को लेकर पीड़ित गोविंद लाल महतो ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया है कि वह सोमवार की सुबह करीब छह बजे रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रायकाशीनाथ मोड़ के पास उनके पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और अपना परिचय क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी के रूप में देते हुए कहा कि स्टेशन रोड में चाकू मार कर चेन की छिनतई हो गयी है. अपना सोने का चेन व अंगुठी खोल कर अपने जेब में रख लीजिए. इस दौरान उन दोनों ने एक कागज में सोने की चेन व अंगुठी रख दी और लपेट कर वापस कर दिया. उस कागज को अपने पॉकेट में रखा और अपने घर चल दिया. जब वह राजेंद्र आश्रम मुहल्ले में पहुंचा और कागज निकला कर चेन व अंगुठी पहननी चाही, तो देखा कि उसमें छोटे-छोटे तीन पत्थर हैं. इधर, इस मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है