बंद घर से लाखों रुपये के जेवर व अन्य सामान की चोरी
वजीरगंज के केनारचट्टी में हुई घटना
वजीरगंज. वजीरगंज थाना से महज तीन किलोमीटर पर स्थित केनारचट्टी निवासी सुरेंद्र शर्मा के बंद घर से शनिवार को चोरी हो गयी. इसकी जानकारी शनिवार की देर रात करीब नौ बजे रात में घर पहुंचने पर हुई. पीड़ित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वे धनबाद चले गये थे और शनिवार की सुबह 11 बजे उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्रवधु ककोलत घूमने चले गये थे. वहां से शनिवार की रात को नौ बजे जब वे लोग घर पहुंचे, तो देखा की घर के अंदर का दरवाजा का ताला टूटा था. सामान बिखरे थे. बाहर का ताला लगा था. संभवतः चोर एक पेड़ के सहारे छत पर से चढ़कर घर के कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे अलमारी का ताला तोड़ा व चोरों ने सोने का झुमका, कान का टॉप्स, नथिया, मांगटीका, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल, बिछीया सहित पांच हजार रुपये नकद चुरा लिया. पत्नी के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा 33 हजार रुपये भी ले लिया. चोरों ने जेवर सहित नकदी मिलाकर दो लाख से ऊपर की चोरी कर ली है. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी का जायजा लिया है. पीड़ित गृहस्वामी से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. केनार चट्टी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बबलू चौधरी, जदयू नेता प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार आदि ने बताया कि पूर्व में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिससे ग्रामीणों में चोरों के आतंक से रातजगा करने को मजबूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है