घर से नकदी समेत लाखों के जेवर की चोरी
गया न्यूज : हसरा गांव में चोरों ने बंद घर को बनाया अपना निशाना
गया न्यूज : हसरा गांव में चोरों ने बंद घर को बनाया अपना निशानावजीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के हसरा गांव में रहनेवाले रामस्वरूप मिस्त्री के बंद घर से चोरों ने 10 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिये. सोमवार को पीड़ित रामस्वरूप मिस्त्री ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य नवादा में रहकर कामकाज करते हैं. इस कारण घर बंद था. 14 नवंबर की रात बंद घर में चोरी हो गयी. चोरों ने उनकी मां के लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात व नकदी 10 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसी अरविंद यादव ने दी. पता चला कि रात में जब अरविंद यादव शौच के लिए घर से बाहर निकलने का प्रयास किया, तो उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद था. उसके बाद किसी तरह अपने घर से बाहर आकर घर कर दरवाजा करीब पौने तीन बजे रात में खोला, तो देखा कि रामस्वरूप मिस्त्री के घर का ताला बाहर से टूटा है. उन्होंने रात में ही रामस्वरूप मिस्त्री को फोन कर चोरी की अंदेशा को लेकर घटना के बारे में जानकारी दी. सुबह में घर लौटने पर एक कपड़े का बैग घर से तीन सौ मीटर दूर फेंका पाया गया, जबकि घर से सोने की अंगूठी, कान का टॉप, नथिया, 12 चांदी के सिक्के, चार जोड़ी पायल एवं 10 हजार नकदी रुपये की चोरी हो गयी है. पुलिस को दी जानकारी पीड़ित ने इस मामले की जानकारी वजीरगंज थाना को दी. उसके बाद वजीरगंज पुलिस गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने वजीरगंज थाने में आवेदन देकर चोरों पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है