घर से लाखों के आभूषण की चोरी

मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के काशीपुरा-पाेखरा गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:15 PM

मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के काशीपुरा-पाेखरा गांव की घटना गया़ मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के काशीपुरा-पोखरा गांव में रहनेवाले विश्वास यादव के बेटे राकेश कुमार के घर में रविवार की देर रात चोरों ने आठ हजार रुपये सहित लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. हालांकि, इस घटना के वक्त राकेश कुमार अपने परिवार के साथ घर में ही सोये थे. लेकिन, चोरी की घटना की जानकारी उन्हें सोमवार की सुबह में लगी. पीड़ित ने इसकी शिकायत मगध मेडिकल थाने में की है. उसके बाद वहां पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, पीड़ित राकेश ने मगध मेडिकल थाने में दिये आवेदन में बताया है कि वह भभुआ कोर्ट में सहायक के पद पर पोस्टेड हैं. रविवार की रात 10 बजे वह अपने परिवार के साथ खाकर सो गये. उनके घर के पूरब की ओर उत्तर दिशा की ओर दो फुट का गलियारा है. उस गलियारे से सटे पश्चिम कमरा है. उसमें पूरब की दिशा में एक खिड़की है. इसमें लोहे का ग्रिल लगा है. चोर खिड़की में लगे लोहे के ग्रिल को उखाड़ कर अंदर घुसे और कमरे में रखी आलमारी को तोड़ कर आठ हजार रुपये नकदी सहित छह ग्राम सोने का टीका, चार ग्राम सोने की नथिया, 20 ग्राम सोने के दो सेट झुमके, 12 ग्राम सोने के दो लॉकेट, छह ग्राम जितिया का एक सेट, पांच ग्राम सोने का ढोलना, छह ग्राम सोने की अंगुठी, 10 ग्राम का मंगलसूत्र, 450 ग्राम चांदी की पायल, 150 ग्राम चांदी के 15 पीस सिक्के, 250 ग्राम चांदी के दो कटोरे व 20 ग्राम चांदी की मछली सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत पीड़ित राकेश ने दारोगा को बताया है कि उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गयी है. रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे सीसीटीवी में तीन चोर उनके घर में घुसते नजर आ रहे हैं. वह सोमवार की सुबह अपनी ड्यूटी पर जाने को लेकर तैयार होने के लिए उठे, तो चोरों की करतूत से अवगत हुए. इधर, इस घटना की जानकारी पाते ही मगध मेडिकल थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version