मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर में पीजीआइ होटल के पीछे रहनेवाले केदार यादव नामक व्यक्ति के मकान में असामाजिक तत्वों ने घर का ताला काट कर लगभग 10 लाख के जेवरात व 55 हजार नकद चोरी कर ली.पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार का इलाज कराने पटना चिकित्सक के पास गये थे. इधर, इलाज के दौरान जांच प्रक्रिया को लेकर बेटी के घर पटना कुछ दिनों के लिए रुकना पड़ा. जब इलाज के बाद घर तीन जनवरी की शाम आये तो देखा कि घर से सभी कीमती सोने चांदी के आभूषण (लगभग 10 लाख) व 55 हजार नकद चोरी कर ली गयी है. इधर, आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही है. इससे लोगों में चिंता बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है