Gaya News : एपी कॉलोनी एक ही मकान के दो फ्लैटों से 15 लाख के गहने चोरी

Gaya News : शहर के एपी कॉलोनी-गांगो बिगहा टीओपी के पास रहनेवाले सेंट्रल जेल के पूर्व जेलर लक्ष्मण सिंह के घर में बुधवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:28 PM

गया. शहर के एपी कॉलोनी-गांगो बिगहा टीओपी के पास रहनेवाले सेंट्रल जेल के पूर्व जेलर लक्ष्मण सिंह के घर में बुधवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की. इस दौरान चोरों ने मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहनेवाले बैंक ऑफ इंडिया फतेहपुर के शाखा प्रबंधक विपिन चंद्र सचदेवा के कमरे को तोड़ कर करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. वहीं, मकान के प्रथम तल्ले पर रहनेवाले पूर्व जेलर के बेटे अशोक कुमार सिंह के कमरों को तोड़ कर चांदी का एक किलो का ईंट सहित करीब तीन -चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व 30-35 हजार रुपये सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के सागरपुर गांव के रहनेवाले शाखा प्रबंधक विपिन चंद्र सचदेवा विगत जून 2022 से पूर्व जेलर के मकान में रह रहे हैं. उनकी शादी चेरकी थाने के डिरावां गांव में रहनेवाले मखदुमपुर के विधायक सतीश दास की भतीजी से हुई है. वह अपने परिवार के साथ 13 जनवरी को अपने ससुराल डिरावां गांव चले गये थे. वहीं, पूर्व जेलर के बेटे अशोक कुमार सिंह अपने घुटने का ऑपरेशन कराने बंगलौर में अपने बेटे के पास गये हुए थे. इस कारण पूर्व जेलर का मकान पूरी तरह से बंद था और चोरों ने इसी का फायदा उठाया. हालांकि, गुरुवार को चोरी होने का मामला प्रकाश में आते ही पूर्व जेलर के रिश्तेदार शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न वहां पहुंचे और रामपुर थाने की पुलिस को बुलाया. घटना की जानकारी पाते ही रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी व डॉग स्क्वायड, एफएसएल और तकनीकी सेल की टीम वहां पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने बताया कि अशोक कुमार सिंह का एपी कॉलोनी में दवा दुकान है. वह अपने घर के सभी लोगों के साथ अपने बेटे के पास बेंगलुरु गये हुए हैं. उनके घर में किरायेदार बैंक प्रबंधक विपिन चंद्र सचदेवा भी रहते हैं. लेकिन किसी काम से वे भी 13 जनवरी से अपने फ्लैट बंद कर चेरकी के डिरावां स्थित अपने ससुराल गये हुए थे. दवा विक्रेता के घर में झाड़ू पोंछा करने एक नौकरानी आती है. बुधवार की शाम भी यहां आयी थी और अच्छे से घर के सभी गेट में ताला बंद कर अपने घर चली गयी थी. गुरुवार की सुबह जब वह झाड़ू पोंछा करने पहुंची, तो देखा दरवाजे का ताला टूटा देखा. रामुपर थाने की पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी गयी है. वहीं, एफएसएल की टीम मुख्य दरवाजे, कमरे व अन्य जगहों से फिंगर प्रिंट लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version