13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: गया जंक्शन पर 52.83 लाख रुपये के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF टीम को मिली बड़ी कामयाबी

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या वन बी के हावड़ा छोर के पास से RPF की टीम ने लाखों रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Gaya News: RPF की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या वन बी के हावड़ा छोर के पास 24 लाख रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के महोलिया गांव निवासी सुमित कुमार अग्रवाल के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर RPF की टीम ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी कर 28 लाख 84 हजार 300 रुपये और बरामद किये. इस संबंध में डीडीयू मंडल के RPF सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों के खिलाफ RPF इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था.

कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका

इसी दौरान एक युवक को भागते हुए देखा गया. RPF ने उसे पकड़ा और छानबीन की, तो उसके पास से 24 लाख कैश बरामद किये गये. RPF की टीम ने रुपये के बारे में वैध प्रमाण पत्र मांगे, लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद RPF की टीम ने गिरफ्तार कर विशेष पूछताछ की. कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर एक होटल में छापेमारी कर और रुपये बरामद किये गये. इधर,RPF इंस्पेक्टर ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पटना के डायरेक्टर को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद आइटी टीम पहुंची व मामले की जांच की. जांच के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए अपने साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए ले गयी.

कई जगहों से वसूले गये थे रुपये

गिरफ्तार युवक ने RPF की टीम को बताया कि वह संजय भालोटीया जमशेदपुर जुगसलाई नया बाजार(झारखंड) के यहां 15,600 की महीने पर पिछले छह वर्ष से नौकरी कर रहा है. मालिक की लोहे के छड़ की कंपनी है. मालिक के बताये अनुसार, गया, रोहतास व औरंगाबाद जिले में सप्लाइ छड़ का पैसा वसूलने के लिए आया था. गया, नबीनगर और औरंगाबाद से पैसा को वसूल कर लाया था. इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इधर, RPF इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पितृपक्ष मेले को देखते हुए बाहर से आनेवाली ट्रेनों के साथ-साथ गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में बड़े धमाके की साजिश कर रहे थे नक्सली, पुलिस ने नाकाम की योजना

Champaran Flood: गंडक नदी के प्रलयकारी बाढ़ की चपेट मे आने से चम्पारण तटबंध टूटा, अफरा तफरी मची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें