14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को जीतन राम मांझी ने बताया साजिश, बोले- एक महीने पहले क्यों नहीं गिर रहे थे पुल

बिहार में लगातार पुल ध्वस्त होने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. मामले में कार्रवाई हो रही है दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी

Jitan Ram Manjhi On Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने से राजनीति गरमा गई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित अन्य विपक्षी नेता लगातार इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पुल गिरने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक महीने पहले कोई पुल क्यों नहीं गिरा, अब क्यों गिर रहा है, कहीं कोई साजिश तो नहीं है?

सरकार को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास

शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में पुल का लगातार गिरना चिंता का विषय है. लेकिन, 15 दिन या एक माह पहले पुल क्यों नहीं गिर रहा था. साजिश के तहत इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इससे सरकार को बदनाम करने का प्रयास विरोधियों की ओर से किया जा रहा है.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले बिहार में शायद ही एक-दो पुल गिरा करते थे, लेकिन लगातार इस तरह का घटना इशारा करती है कि इसके पीछे कोई साजिश है. सरकार इसे लेकर सख्त है. इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई हो रही है, जो लोग भी इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

Also Read: संजय झा पर होगी जदयू को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने की जिम्मेदारी, पार्टी और केंद्र के बीच निभाएंगे सेतु की भूमिका

नीट पेपर लीक पर भी बोले केंद्रीय मंत्री

नीट पेपर लीक मामले को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि संसद में हंगामा करने व संसद की कार्यवाही रोकने से इसका निदान नहीं निकल सकता है. इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार सख्त है. लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही है, जो लोग भी इसके पीछे हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार, इंजीनियर नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद, विजय रजक, रमेश सिंह, अनिल यादव, मुकेश चौधरी, मनोज मांझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें