जीतन राम मांझी ने पदभार संभाला, हम नेताओं ने दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री सह गया के सांसद जीतन राम मांझी ने मंगलवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:07 PM

गया. पूर्व मुख्यमंत्री सह गया के सांसद जीतन राम मांझी ने मंगलवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में काम करने के साथ देश के सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने पर बल दिया. श्री मांझी ने अपने राज्य मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समता ,समानता और बंधुत्व की अवधारणा और बाबा साहेब आंबेडकर के विचार को भारतीय राजनीति में रेखांकित करते हुए धरातल पर उतारा. एनडीए के किसी साथी को उन्होंने निराश नहीं किया. पदभार संभालने पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार दानिश रिजवान, सचिव कमलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी, दिलीप यादव, प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण, देवेंद्र मांझी, पंपी शर्मा, प्रवक्ता शंकर मांझी, मनोज यादव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दयानंद जाटव आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version