परैया : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों के आवासन भोजन आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा उन्हें व्यायाम व कसरत करवाकर शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा रहा है. कई केंद्रों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से देशभक्ति फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे प्रवासी उत्साहित हैं. बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि अधिसंख्य प्रवासी मजदूर के आवासन स्थल पर रात में फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है.
देशभक्ति व मोरल फिल्में दिखा कर उनमें इस विपत्ति के समय एकजुटता व प्रेम को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही प्रवासियों के स्किल स्क्रीनिंग भी की जा रही है, ताकि कोरेंटिन अवधि पूरी होने के बाद उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सके. पीओ आनन्द कुमार ने बताया कि केंद्रों पर स्क्रीनिंग कर मनरेगा से जॉब कार्ड दिया जा रहा है. खुशडीहरा स्थित स्वामी धरणीधर महाविद्यालय क्वारेंटाइन में कुल 158 प्रवासियों को स्क्रीनिंग के बाद जॉब कार्ड दिया गया है.