जेपी नड्डा का मनाया जन्मदिन
नूतन नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
नूतन नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन नूतन नगर स्थित कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने एक-दूसरे को मुंह मीठा कर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दीं. डॉ मिश्रा ने कहा कि नड्डा जी के कुशल नेतृत्व व कर्मठता ने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी है. उनका जीवन समाजसेवा व राष्ट्र निर्माण के प्रति पूर्णतः समर्पित है. नड्डा ने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण व प्रेरणादायक नेतृत्व से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी है. उनके कार्यकाल में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व सुधार देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, शेखर चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, बबलू गुप्ता, महेश यादव, मंटू कुमार सहित भाजपा से जुड़े कई अन्य शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है