कंडी-नवादा टीओपी का हुआ शुभारंभ, जल्द ही थाने के दर्जे की उम्मीद

बालू माफियाओं के आतंक और बंद प्रतिष्ठानों में चोरी व दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं के लिए हमेशा चर्चा में बने रहनेवाला चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी-नवादा इलाके में सोमवार को नये टीओपी का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 5:52 PM

गया. बालू माफियाओं के आतंक और बंद प्रतिष्ठानों में चोरी व दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं के लिए हमेशा चर्चा में बने रहनेवाला चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी-नवादा इलाके में सोमवार को नये टीओपी का शुभारंभ किया गया. मौके पर मौजूद एसएसपी आशीष भारती, एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम व चंदौती थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी फैज अहमद सबा ने फीता काट कर टीओपी का उद्घाटन किया. इस टीओपी की कमान सहायक अवर निरीक्षक एएसआइ रामलीला राम को सौंपी गयी है. हालांकि, पुलिस सूत्र बताते हैं कि कंडी-नवादा टीओपी को जल्द ही थाना का दर्जा मिल जायेगा. कंडी-नवादा टीओपी को थाना का दर्जा दिलाने को लेकर जून महीने में ही एसएसपी ने चंदौती थाने के पुलिस पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, कंडी-नवादा टीओपी से चार-पांच किलोमीटर दूर कॉटन मिल के इलाके में स्थित छोटकी नवादा टीओपी को भी थाने का दर्जा दिलाने को लेकर प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. एसएसपी ने बताया कि कंडी नवादा टीओपी की जिम्मेदारी एएसआइ रामलीला राम को सौंपी गयी है. अगर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो कंडी-नवादा टीओपी के प्रभारी एएसआइ रामलीला राम के मोबाइल फोन नंबर 9852047188 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा चंदौती थानाध्यक्ष फैज अहमद सबा के सरकारी मोबाइल फोन नंबर 9431822207 व डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम के सरकारी मोबाइल फोन नंबर 9471002095 पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावे डायल 112 की पुलिस भी इस इलाके में एक्टिव है. एसएसपी ने बताया कि टीओपी क्षेत्र में स्थित हर घर में पुलिसकर्मी जाकर सत्यापन करेंगे. जानकारी के अनुसार, कंडी-नवादा टीओपी के सामने बालू माफियाओं पर अंकुश लगाना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. जिले में कंडी-नवादा एक ऐसा गांव है, जहां दर्जनों लोग बालू के अवैध कारोबार में वर्षों से संलिप्त हैं. कंडी-नवादा गांव में रहनेवाले कुछेक घरों को छोड़ कर करीब-करीब हर व्यक्ति बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त होने के कारण नामजद आरोपित हो चुके हैं. दर्जनों लोग गिरफ्तार हुए और दर्जनों लोगों के घरों पर कुर्की जब्ती हो चुकी है. अब भी कंडी-नवादा के दर्जनों आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version