बाबाधाम से बोधगया जा रहे जीप से नीचे गिरा कांवरिया, गाड़ी से दबकर हुई मौत, तीन अन्य घायल
कांवरियों ने बताया की वह बाबा धाम से जल चढ़ाकर घूमने के उद्देश्य से बोध गया जा रहे थे. इसी दौरान बोधगया के अम्मा गांव के पास बनाए गए स्पीड ब्रेकर के कारण गाड़ी तेजी से उछला और जितेंद्र सिंह जीप से नीचे गिर गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई वहीं तीन अन्य कांवरिया भी घायल हो गए हैं.
बाबाधाम में जलाभिषेक करने के बाद बोधगया जा रहे कांवरियों की जीप मुख्य मार्ग पर स्थित अम्मा गांव के पास पलट गई. इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले व्यक्ति की पहचान सिवान के ग्राम सदैपूरा एमएच नगर हसनपुर के रहने वाले 40 वर्षीय जितेंद्र सिंह के रूप में की गई है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने शव को सड़क पर रख कर गया – बोधगया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
स्पीड ब्रेकर के कारण उछली गाड़ी
दुर्घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया की कांवरिया की जीप रोड पर स्पीड ब्रेकर होने के कारण उसे साइड से पार कर रही थी. इसी दौरान जीप के ऊपर बैठा एक व्यक्ति नीचे गिर गया और जीप के आगे वाले चक्के से दब गया. इसी कारण से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घूमने के लिए जा रहे थे बोधगया
वहीं मृतक के साथ आ रहे कांवरियों ने बताया की वह बाबा धाम से जल चढ़ाकर घूमने के उद्देश्य से बोध गया जा रहे थे. इसी दौरान बोधगया के अम्मा गांव के पास बनाए गए स्पीड ब्रेकर के कारण गाड़ी तेजी से उछला और जितेंद्र सिंह जीप से नीचे गिर गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई वहीं तीन अन्य कांवरिया भी घायल हो गए हैं.
डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है की इस दुर्घटना के बाद अम्मा गांव के लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी लेकिन पुलिस घटनास्थल पर एक चालक और एक सिपाही के साथ लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची.
Also Read: बक्सर का घनश्याम अपने श्राद्धकर्म के 30 साल बाद लौटा घर, जीवित देख भावुक हुए परिजन
लोग कर रहे प्रदर्शन
इस मामले में बोधगया थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा मृतक कावरिया और गांववालों को आश्वासन देकर सड़क से जाम हत्ववाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. घंटों सड़क जाम रहने के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है. मृतक कांवरिया के सहयोगियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि मृत व्यक्ति के बच्चे को भरण-पोषण किया जा सके.