Gaya News : कर्नाटक के युवाओं ने दशरथ मांझी के कृत्य व महावीर के विचारों को जाना
Gaya News : एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आयोजित युवा संगम फेज 5.0 के तहत बिहार के भ्रमण पर कर्नाटक से आये 50 युवाओं ने सीयूएसबी के प्राध्यापक समन्वयकों के साथ गया के महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया.
गया. एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आयोजित युवा संगम फेज 5.0 के तहत बिहार के भ्रमण पर कर्नाटक से आये 50 युवाओं ने सीयूएसबी के प्राध्यापक समन्वयकों के साथ गया के महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में युवा संगम समिति के नोडल अफसर प्रो पवन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में युवाओं ने ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया. युवा संगम फेज पांच के तहत कर्नाटक से आये 50 युवाओं ने जब दशरथ मांझी द्वार देखा और उनके कार्य को जाना तो रोमांचित हो उठे. दशरथ मांझी द्वार का दर्शन करने के बाद इन्होंने नालंदा के खंडहरों को भी देखा तथा बिहार की स्वर्णिम प्राचीन विरासत को जान भावविभोर हो गये. युवाओं ने नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय का भ्रमण किया तथा वहां शिक्षकों व छात्रों के साथ विचार- विमर्श में शामिल हुए. युवाओं ने पावापुरी में जल मंदिर का दर्शन किया. वहां पुजारी ने उन्हें भगवान महावीर के विचार, जीओ और जीने दो के विचार से अवगत कराया. विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कर्नाटक के युवा
प्रतिनिधियों का वेलकम किट देकर स्वागत किया
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को पांच प्रमुख एक्सपोजर देने का लक्ष्य रखा है. ये पांच क्षेत्र हैं पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क एवं प्रोद्योगिकी. कर्नाटक के प्रतिनिधियों का इन्हीं पांच बिंदुओं पर आधारित भ्रमण है. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना व आपसी संवाद को बढ़ावा देना है. इन कार्यक्रमों के जरिए भारत सरकार एक दूसरे राज्यों की भाषा सीखने, संस्कृति, परंपराओं, संगीत, पर्यटन और व्यंजन, खेल व सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर जोर दे रही है ताकि सांस्कृतिक संपर्क के जरिए अनेकता में एकता का भाव बलवती हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है