Gaya News : कर्पूरी ठाकुर का त्याग सभी के लिए प्रेरणादायक : मंत्री
Gaya News : भाजपा नगर कार्यालय पितामहेश्वर में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गया. भाजपा नगर कार्यालय पितामहेश्वर में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गया टाउन विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार शामिल हुए. उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के त्याग और तपस्या का जीवन प्रेरणादायक है. उन्होंने उनके योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि कर्पूरी ने अपने राजनीतिक जीवन में शराबबंदी, गैर रैयत किसानों, सीमांत किसानों के उत्थान के लिए अनेक प्रयास किये. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त कर शिक्षा को सुलभ बनाया और पिछड़ों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देकर सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाया. कहा उनका आदर्श वाक्य अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग-पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो था. उनके विचार सदा अमर रहेंगे और समाज को प्रेरणा देते रहेंगे. कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी ऋषि लोहानी, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान, मंडल अध्यक्ष मनीष सोनू, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश शर्मा, मुन्ना पांडे, राकेश कंधवे, शिव नारायण चंद्रवंशी, शंभू यादव, राजनंदन गांधी, पंकज लोहानी, दिवाकर, अमित, वेद प्रकाश और संतोष सिंह भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है