ट्रेनों की टक्कर से बचाएगी ‘कवच’ प्रणाली, अनुग्रह नारायण रोड से गया जंक्शन के बीच हुआ ट्रायल
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक की निगरानी में अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से लेकर गया रेलवे स्टेशन तक कवच सुरक्षा प्रणाली का ट्रायल किया गया.
अब रेल दुर्घटना में काफी कमी आयेगी. ट्रेनों के बीच टक्कर होने से कवच प्रणाली बचायेगाी. इसके लिए अनुग्रह नारायण रोड से लेकर गया रेलवे स्टेशन तक मंगलवार को ट्रायल किया गया. इसका निरीक्षण पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक (जीएम) तरुण प्रकाश ने किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने गया-अनुग्रह नारायण खंड पर टक्कररोधी स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ की स्थापना के लिए रफीगंज स्टेशन के रिले रूम में लगे प्रणाली से संबंधित उपकरणों का निरीक्षण किया गया.
बता दें कि कवच एक स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है जो ट्रेनों को सुरक्षा और स्वचालित ब्रेक सिस्टम प्रदान कराती है. इस प्रणाली के लग जाने के बाद रेल दुर्घटनाओं में काफी कमी आयेगी. जीएम तरुण प्रकाश ने बताया कि भारतीय रेल ने चलती ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ”कवच” नामक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम विकसित किया है. कवच टेक्नोलॉजी को देश के तीन वेंडर्स के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. भारतीय रेल ने यह टेक्नोलॉजी खुद डेवलप किया है और इसे नेशनल ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के रूप में अपनाया गया है. यह सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल- 4 मानकों की अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है.
इसके बाद जीएम ने दानापुर मंडल के अंतर्गत आनेवाले तारेगना, जहानाबाद व पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया रेलवे स्टेशन, रफीगंज रेलवे स्टेशन,इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन व अनुग्रह नारायण रोड सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टॉल, पैदल ऊपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित यात्री सुविधा व संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया.
रेल विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा
जीएम ने जटडुमरी जंक्शन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक ने यहां उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया.संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसी क्रम में महाप्रबंधक तारेगना और जहानाबाद स्टेशन भी गये. जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय सहित यात्री सुविधा व संरक्षा से जुड़े समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया.
जीएम ने पटना-गया रेलखंड के स्टेशनों पर जारी रेल विकास से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने तारेगना, जहानाबाद स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी स्टेशन पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ नियत समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद जीएम ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के इस्माइलपुर और रफीगंज स्टेशन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, रिले रूम, पैनल रूम के साथ-साथ यात्री सुविधा व संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन निरीक्षण किया. जीएम ने साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया.
इस मौके पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, डीडीयू के डीआरएम राजेश गुप्ता, डीडीयू के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज व अन्य क्षेत्र के अधिकारियों की टीम शामिल थी.
Also Read: मजा तो तब आए, जब चुनाव परिणाम में तीन महीने की देरी हो, युवा वोटरों ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास