बुद्ध जयंती पर चोर-उचक्कों पर रहेगी विशेष नजर

बुद्ध पूर्णिमा को तथागत बुद्ध की जयंती समारोह मनायी जायेगी. महाबोधि मंदिर में इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले विश्व शांति की कामना करेंगे व तथागत बुद्ध की पूजा-अर्चना करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 10:55 PM

बोधगया. बुद्ध पूर्णिमा को तथागत बुद्ध की जयंती समारोह मनायी जायेगी. महाबोधि मंदिर में इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु पवित्र बोधिवृक्ष की छांव तले विश्व शांति की कामना करेंगे व तथागत बुद्ध की पूजा-अर्चना करेंगे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. जयंती समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों से लगभग 10 हजार बौद्ध श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसे लेकर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के साथ ही जिला प्रशासन भी अपने-अपने स्तर से व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर इंतजाम करने में जुट गया है. पिछले दिनों डीएम डॉ त्यागराजन ने बौद्ध मठों के प्रभारियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था को सुलभ बनाने की दिशा में मंत्रणा की व संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान पिछले कुछ दिनों से बोधगया में मोबाइल व चेन स्नेचरों की बढ़ती गतिविधि के मद्देनजर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी एक बड़ा चैलेंज है. हालांकि, इसे लेकर कालचक्र मैदान व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने की तैयारी में हैं व मैदान में वाच टावर के सहारे भी नजरें रखी जायेंगी. लेकिन, बोधगया के मंदिर क्षेत्र में जुटी भीड़ के बीच चोर-उचक्कों से श्रद्धालुओं को सुरक्षा देना भी प्राथमिकता में शामिल की जानी होगी. श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन झपटने व महिलाओं की गले से सोने आदि की चेन छीनने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस को पहल करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version