23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ 130 मरीजों के उपचार की व्यवस्था रखें तैयार

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने एएनएमएमसीएच में हीट स्ट्रोक से संबंधित एक साथ 130 मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

गया. एएनएमएमसीएच में हीट स्ट्रोक से संबंधित एक साथ 130 मरीजों के उपचार की व्यवस्था के अनुरूप ही पूरी तैयारी करें. हर हाल में 130 बेड पूरी तरह चालू स्थिति में रखें. लेक्चर वार्ड में कम से कम 25 बेड लगाने के लिए व्यवस्था कराएं, इसके अलावा मरीज के इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं को पूरी तरह दुरुस्त अगले 24 घंटे के अंदर हर हाल में करें. हीट स्ट्रोक वार्ड में कुल 96 बेड हैं, उसे पूरी तरह चालू करवाएं. इसके अलावा ट्राॅमा सेंटर, मेडिसिन वार्ड, लेक्चर थियेटर को वार्ड में बदलते हुए पूरी तरह तैयार करके रखें. उक्त बातें डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने अस्पताल की कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को एएएनएमएमसीएच के हीट वेव वार्ड के निरीक्षण के दौरान कही. डीएम ने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा अधीक्षक मगध मेडिकल प्रतिदिन संध्या को हीट वेव संबंधित बुलेटिन जारी करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को भी स्पष्ट जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हीट वेव की पूरी संभावना है और अनुमान है कि मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी होगी. इसको लेकर चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों की संख्या वार्ड में बढ़ा दें. डीएम ने कहा कि हीट स्ट्रोक से आने वाले सभी मरीजों का प्रॉपर ट्रीटमेंट करना अस्पताल की पहली प्राथमिकता है. वार्ड के बाहर मरीज के परिजन की भीड़ को देखकर डीएम ने बारी-बारी से उनसे जानकारी ली कि कहां से आये हैं कब और कहां पर हीट स्ट्रोक की घटना हुई, वर्तमान समय में इलाज कैसा चल रहा है. डीएम ने कहा कि पीडिया वार्ड को तुरंत फंक्शनल बनाएं और सर्जरी के पश्चात भर्ती मरीजों को पीडिया वार्ड में शिफ्ट कर दें, ताकि सर्जरी वार्ड को हीट स्ट्रोक के रूप में प्रयोग किया जा सके. इमरजेंसी वार्ड में गर्मी को देखते हुए कोई तैयारी नहीं देखने पर जिला पदाधिकारी ने हॉस्पिटल मैनेजर को निर्देश दिया कि आज ही रेंट पर टावर एसी लगवाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें