Loading election data...

एक अगस्त से पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी कोलकाता-जम्मूवती

रेलवे की ओर से कई जगहों पर विकास के काम कराये जा रहे हैं. इसका असर ट्रेनों क परिचालन पर भी पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 7:11 PM

गया. रेलवे की ओर से कई जगहों पर विकास के काम कराये जा रहे हैं. इसका असर ट्रेनों क परिचालन पर भी पड़ रहा है. इसी के तहत उन्नयन व परिचालनिक सुगमता के लिए शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोजा स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग व रोजा-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य शुरू होने वाला है. इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रोजा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग व रोजा-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य शुरू होने वाला है. इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.लेकिन,रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलायी जायेगी. वहीं कुछ ट्रेनों को पुनर्निधारित कर चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोलकाता से दो व तीन अगस्त को 120 मिनट, चार अगस्त को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जम्मूतवी से एक अगस्त को 120 मिनट, दो व तीन अगस्त को 240 मिनट और चार अगस्त को 360 पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस जम्मूतवी से एक अगस्त को 180 मिनट और चार अगस्त को 420 पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version