Loading election data...

गया के RJD प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने किया नामांकन, जीतनराम मांझी से होगी टक्कर, जानिए सियासी सफर..

RJD उम्मीदवार

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 28, 2024 1:12 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज के नामांकन का आखिरी दिन गुरुवार रहा. गुरुवार को गया संसदीय सीट के लिए एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार ने भी अपना-अपना नॉमिनेशन किया. एनडीए के लिए हम पार्टी की ओर से जीतन राम मांझी तो वहीं महागठबंधन के लिए राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने अपना नामांकन दाखिल किया.

जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत ने किया नॉमिनेशन

गया संसदीय सीट पर एनडीए उम्मीदवार जीतनराम मांझी और महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने गुरुवार को अपना-अपना पर्चा भरा. दोनों खेमों की ओर से जनसभा का भी आयोजन किया गया. राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत जहानाबाद के राजद प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के साथ समाहरणालय पहुंचे और अपना नामांकन किया.

राजद प्रत्याशी बोले..

नामांकन के दौरान राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने कहा कि हम गया के सभी जाति, धर्म के लोगों को धन्यवाद देते हैं. उनका आशीर्वाद हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि सदियों बाद राजद पार्टी से एक उम्मीदवार मिला है, जो भगवान विष्णु एवं बुद्ध की नगरी को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा. कुमार सर्वजीत ने जनता का आशीर्वाद मिलने का विश्वास जताया.

जनता के बीच अब जाएंगे प्रत्याशी..

नॉमिनेशन की पूर्व संध्या पर महागठबंधन के प्रत्याशी ने मीडिया से कहा कि गुरुवार से जनता के मंदिर में जायेंगे. गया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस व राजद के बीच खटास की बात फैला रहे हैं. लेकिन ऐसा कहीं कुछ भी नहीं है. महागठबंधन एक है.

इन प्रत्याशियों ने भी किया है नॉमिनेशन..

बता दें कि गया लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन की आखिरी तिथि है. बुधवार तक तीन प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था. 25 मार्च को वजीरगंज इलाके के रहनेवाले भगवान दास के बेटे चंदन कुमार और चंदौती थाना क्षेत्र कुजापी गांव के रहनेवाले मोती चौधरी के बेटे रानू कुमार चौधरी ने नामांकन किया है. इससे पहले बेलागंज इलाके के रहनेवाले अरुण कुमार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.गुरुवार को एनडीए के प्रत्याशी के रूप में पूर्व सीएम सह इमामगंज विधायक जीतनराम मांझी और राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत के द्वारा नामांकन किया गया. इधर, डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 30 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. साथ ही दो अप्रैल तक प्रत्याशियों के नामांकन की वापसी की तिथि घोषित की गयी है.

कौन हैं कुमार सर्वजीत..

राजद ने कुमार सर्वजीत को गया से अपना उम्मीदवार बनाया है. कुमार सर्वजीत तेज तर्रार और मिलनसार स्वभाव के जाने जाते हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके पिता गया के सांसद रहे चुके हैं. सांसद राजेश कुमार की हत्या के बाद 2009 के उपचुनाव में लोजपा के टिकट से सर्वजीत सियासी मैदान में उतरे और बोधगया के विधायक बने. 2015 और 2020 में उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता और जदयू के साथ बनी महागठबंधन की सरकार में पर्यटन और कृषि मंत्री रहे.

Next Article

Exit mobile version