16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : 10,000 रुपये के लिए हुआ झगड़ा, मजदूर ने हथौड़े से मारकर कर दी मालिक की हत्या

गया में कारोबारी सोनू अग्रवाल की हत्या उनके लिए काम करने वाले मजदूर ने ही कर दी. व्यवसायी की हत्या हथोड़े से की गई.

Gaya News : गया के गुरारू बाजार के युवा व्यवसायी सोनू अग्रवाल की शनिवार की रात मजदूर ने हत्या कर दी. घटना कोंची गांव के समीप की है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया है. मृतक सोनू अग्रवाल गुरारू बाजार के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि आरोपित मजदूर मिथलेश रविदास गुरारू थाना क्षेत्र के कोंची गांव का रहने वाला है.

10 हजार रुपये को लेकर हुआ झगड़ा

आरोपित मजदूर सोनू अग्रवाल के लिए कई वर्षों से काम कर रहा था. शनिवार की रात सोनू अग्रवाल आरोपित मजदूर मिथलेश दास को अपनी बाइक से उसके घर छोड़ घर आ गया था. इसके बाद रात के करीब 10 बजे वापस मिथिलेश अपने मालिक सोनू के घर फिर आया व वापस घर छोड़ने के लिए बोल कर अपने साथ ले जाता है. मिथलेश ने अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर सोनू अग्रवाल से 10 हजार रुपये को लेकर झगड़ा करने लगा. इस दौरान मारपीट में मिथलेश ने सोनू अग्रवाल पर हथौड़े से वार कर दिया. घटना में सोनू बुरी तरह जख्मी होकर गिर गया व आरोपित मिथिलेश फरार हो गया.

पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मिला शव

इधर देर रात पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी ने मथुरापुर-गुरारू स्टेट हाइवे 69 के किनारे लावारिस बाइक को देख कर छानबीन की, तो सड़क के किनारे सोनू का शव मिला. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर से मृतक की पहचान की और इसकी सूचना सोनू अग्रवाल के परिजनों दी. शव के पास चप्पल से आरोपित मिथलेश रविदास की पहचान की गयी. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को उसके घर गिरफ्तार कर लिया. आरोपित मिथिलेश रविदास पुराने मकानों की तोड़फोड़ का काम करता है और कई वर्षों से सोनू अग्रवाल के लिए काम कर रहा था.

हथोड़े से की गई हत्या

थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि मिथलेश रविदास ने सोनू अग्रवाल की हत्या हथौड़े से सिर पर वार कर की है. आरोपित के पास से हथौड़ी, चाकू और कपड़े बरामद किये गये हैं. आरोपित ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल किया है.

शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

सोनू अग्रवाल का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गुरारू आते ही कोहराम मच गया. सबकी आंखें नम थीं. परिवार के लोगों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था. उसकी अब तक किसी से झगड़े की बात तो दूर, मनमुटाव भी नहीं हुआ था. दरवाजे पर जैसे ही उसका शव पंहुचा, पिता बेहोश होकर गिर पड़े. इससे भी बुरा हाल उसकी पत्नी का हो रहा था. पत्नी बार-बार बेहोश होकर गिर जाती थी. रो-रोकर सबका बुरा हाल है.

लोगों में आक्रोश

सोनू अग्रवाल की हत्या होने से व्यवसायी आक्रोशित हैं. लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए अपने दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा. इधर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने मृतक सोनू अग्रवाल के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना दी. सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस घटना को लेकर एएसपी से बात की.

Also Read : भोजपुर में BJP नेता की गोली लगने से मौत, शव के पास मिली बंदूक, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें