वजीरगंज के तरवां में जेवर दुकान से लाखों की हुई चोरी
वजीरगंज के तरवां बाजार में संचालित संतोष ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरों ने शनिवार की देर रात एक लाख से ऊपर के गहने चोरी कर लिये.
वजीरगंज. वजीरगंज के तरवां बाजार में संचालित संतोष ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरों ने शनिवार की देर रात एक लाख से ऊपर के गहने चोरी कर लिये. पीड़ित दुकानदार संतोष वर्मा ने बताया कि वे फतेहपुर अंतर्गत नगवां गांव के रहने वाले हैं और पिछले चार वर्षों से तरवां बाजार में एक किराये की दुकान लेकर जेवर की दुकान चला रहे हैं. रविवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे बाजार में पहरा देने वाले बहादुर ने फोन करके बताया कि आपका शटर उखड़ा हुआ है, संभवत: चोरी हुई है. इसे सुनकर जब दुकान पहुंचे तो देखा कि चोरों ने शोकेस का शीशा फोड़ दिया व दुकान में रखे लगभग एक किलो चांदी के जेवर व करीब 10 ग्राम सोने का जेवर गायब है. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस बल ने आकर मामले का जायजा लिया. इस चोरी की घटना में एक लाख से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं तोड़फोड़ के बाद चोर सीसीटीवी का ड्राइव स्टोरेज भी अपने साथ ले भागे. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है