गया. इन दिनों लोगों को नक्शा निकलवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय में लगी भू-नक्शा प्रिटिंग मशीन छह माह से बंद पड़ी है. इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. इसका खामियाजा नगर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले गांवों के साथ-साथ भू-स्वामी, किसान व आमजनों को भुगतना पड़ रहा है. उन्हें भू-नक्शे के लिए कार्यालय आकर वापस लौटना पड़ता है. इस आधुनिक मशीन के जरिये 150 रुपये चुकाकर आवेदकों को मिनटों में बड़े से पेपर पर नक्शा प्राप्त होता था. इस मशीन से नक्शा निकलने वाले कर्मचारियों की तैनाती दूसरे जगहों पर कर दी गयी है. इस संबंध में अंचलाधिकारी (सीओ) ऋषिकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मशीन में खराबी आ गयी थी. इसकी सूचना विभाग को दी गयी थी, लेकिन फिर कर्मचारी की प्रतिनियुक्त हटा कर दूसरे जगह कर दी है. कर्मचारी की प्रतिनियुक्त होने के बाद लोगों को आसानी से नक्शा बना दिया जायेगा. लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर उपाय किया जा रहा है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण कुछ काम पेंडिंग है. उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है