Loading election data...

जमीन रजिस्ट्री करनेवाली युवती गिरफ्तार

चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:12 PM

चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव की घटना

बेलागंज. चाकंद थाने की पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा कर साबरीन बानो को गिरफ्तार किया है. साबरीन बानो पर आरोप है कि वह मरे व्यक्ति की बेटी बन कर करोड़ों रुपये की जमीन भू-माफियाओं को रजिस्ट्री कर दी. लंबी छानबीन के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. अन्य सभी आरोपित फरार चल रहे हैं. डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि आरोपित को पकड़ने का आदेश दिया गया था. चाकंद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दोपहर बाद आरोपित युवती को कोर्ट में पेश किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, यह घटना चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव की है. गया-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित बारा गांव के रहनेवाले अफरोज आलम का कहना है कि उनका एक भाई मासूम जो दिव्यांग और अविवाहित था, उसकी 2021 में मौत हो गयी थी. उसकी मौत के बाद वह अपने परिवार के साथ दिल्ली कमाने चले गये थे. इस बीच भू-माफियाओं ने उनके गांव की रहनेवाली साबरीन बानो को मृत मासूम की बेटी बना कर मासूम के हिस्से की जमीन रजिस्ट्री करा ली. मासूम की बेटी होने का फर्जी दस्तावेज भी रजिस्ट्री कार्यालय में पेश किया गया. इस बात की भनक लगी, तो वे लोग अपने परिवार के साथ दिल्ली से वापस गया आये. रजिस्ट्री विभाग से छानबीन की, तो मामला सही निकला.

अफरोज ने कराया केस

इसके बाद अफरोज आलम ने चाकंद थाने में केस दर्ज कराया. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने भी अफरोज आलम के आरोप को सत्य पाया है. यह मामला डीएसपी तक पहुंचा. डीएसपी ने अपने सुपरविजन में केस को सत्य करते हुए साबरीन बानो की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया. साथ ही मामले की विस्तृत रिपोर्ट रजिस्ट्री विभाग को भेज दी. इधर, डीएसपी से आदेश मिलते ही सोमवार की सुबह चाकंद पुलिस ने साबरीन बानो को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version