नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूली करनेवाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

डुमरिया थाना कांड संख्या 3/15 के एक आरोपित को डुमरिया थाने की पुलिस ने औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुलपुर गांव से बुधवार को गिरफ्तार किया है. वह नौ साल से फरार चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:43 PM

डुमरिया. डुमरिया थाना कांड संख्या 3/15 के एक आरोपित को डुमरिया थाने की पुलिस ने औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुलपुर गांव से बुधवार को गिरफ्तार किया है. वह नौ साल से फरार चल रहा था, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डुमरिया थाना पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर रंगदारी मांगने, नक्सली के नाम पर लेवी की वसूली करने, बम विस्फोट आदि का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि नौ साल से पुलिस की पकड़ से भागे भागे चल रहा था. इसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी कराया गया व गिरफ्तार की गयी. थाना निरीक्षक श्री कुमार ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के लिए मोबाइल से सीडीआर निकला गया. रफीगंज थाना क्षेत्र का लोकेशन मिला, इसके बाद अब्दुलपुर नामक गांव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version