सत्संग व भजन के बिना जीवन अधूरा : राधिका

डुमरिया प्रखंड के पिपरा गांव में पिछले नौ अप्रैल से शुरू हनुमंत महायज्ञ सह नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शुक्रवार की शाम में प्रवचन सुनने वाले श्रद्धालुओं की भीड जुट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 7:59 PM

डुमरिया . प्रखंड के पिपरा गांव में पिछले नौ अप्रैल से शुरू हनुमंत महायज्ञ सह नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शुक्रवार की शाम में प्रवचन सुनने वाले श्रद्धालुओं की भीड जुट गयी. प्रवचन सुनने वाले भक्तों से पूरा पंडाल भर गया. परम पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य की शिष्या राधिका सहचरी के प्रवचन सुनने वाले भक्त देर रात तक जमे रहे. क्या महिला, क्या पुरुष सभी की भक्ति एक समान दिख रही थी. यज्ञशाला में परिक्रमा करनेवाले व प्रवचन सुनने आये लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका यज्ञ आयोजन समिति द्वारा पूरा ख्याल रखा है. जैसे ही माता राधिका सहचरी का प्रवचन शुरू हुआ पिपरा गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया. कथावाचक राधिका सहचरी का प्रवचन सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे है. राधिका सहचरी ने बताया कि भगवान अलौकिक लीला करते हैं, इसलिए नारायण की सेवा करो लक्ष्मी माता आपरूपी ही आपके घर निवास करेंगी. कहा कि आपके धन पर सिर्फ आपका ही अधिकार नहीं है इसलिए सत्संग व पूजा में सहयोग करना चाहिए. धन का खर्च धर्म के लिए करें बुरे कर्मों के लिए नहीं. कहा कि मानव भौतिक सुख के लिए भाग रहा है, लेकिन उसका जीवन सार्थक नही हुआ.

Next Article

Exit mobile version