गया में आकाशीय बिजली 5 परिवारों के लिए बनी आफत, दो युवकों की मौत, तीन महिलाएं घायल

गया में बुधवार को आसमान से आफत बरसी. यह खेत में काम कर रहे दो युवकों की मौत वज्रपात की चपेट में आ कर हो गई. वहीं तीन महिलाएं ब वज्रपात की व्याज से घायल हो गईं.

By Anand Shekhar | August 7, 2024 8:12 PM

गया जिला के डोभी प्रखंड में कई स्थानों पर बुधवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. यहां वज्रपात की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं खूंटे से बंधे दो मवेशियों की भी जान चली गयी. साथ ही तीन महिलाएं बुरी तरह से झुलस गयी हैं. जिसमें से एक महिला का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, तो दूसरी का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.

खेत में काम कर रहे दो युवकों की मौत

जानकारी के अनुसार, डोभी के घठेरिया का 26 वर्षीय युवक बबलू कुमार अंगरा स्थित नहर के समीप अपने खेत में काम कर रहा था. इसी बीच वज्रपात हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्वजनों ने उसे ठेले पर रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना शिवरतीपुर में हुई, जहां जोलहबिगहा गांव का 18 वर्षीय पवन कुमार अपने खेत में मेढ़ ठीक कर रहा था. इसी बीच वज्रपात हुआ और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.

तीसरी घटना दरिऔरा गांव के पास की है. अपने खेत में पानी कर रही महिला दरिऔरा गांव की मुन्नी देवी पास में वज्रपात हुआ और वो झुलस गयी. आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती करवाया, जहां से चिकित्सक डाॅ अल्पेश कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: बिहार के 10 जिलों में तीन घंटे के अंदर होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना

वज्रपात से बेहोश हुई दो महिलाएं

चौथी घटना में खैर निवासी मल्हारी देवी और रुबी कुमारी के साथ हुई. जहां उनके समीप वज्रपात होने से दोनों बेहोश हो गयीं. इन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. वहीं घठेरिया में ताड़ के पेड़ के नीचे बंधे दो बैल के ऊपर वज्रपात हो गया. जिससे दोनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में शामिल दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है.

ये भी देखें: बांग्लादेश में हिंसा के बाद क्या है अस्पतालों का हाल

Next Article

Exit mobile version