11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में वज्रपात का कहर, ठनका गिरने से दो बच्चे समेत एक युवक की मौत

बिहार में वज्रपात का कहर लगातार जारी है. लाख कोशिशों के बावजूद ठनका से बचाव के प्रति लोगों में जागरुकता नहीं आ रही है. आये दिन राज्य में कहीं न कहीं से ठनके की चपेट में आने से लोगों की मौत की खबरें आ जा रही हैं.

गया. बिहार में वज्रपात का कहर लगातार जारी है. लाख कोशिशों के बावजूद ठनका से बचाव के प्रति लोगों में जागरुकता नहीं आ रही है. आये दिन राज्य में कहीं न कहीं से ठनके की चपेट में आने से लोगों की मौत की खबरें आ जा रही हैं. ताजा मामला गया के बेलागंज प्रखंड के काजी फतेहपुर गांव की है, जहां ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो बच्चे समेत एक युवक शामिल हैं. वहीं, दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पेड़ के ऊपर बिजली गिरी

जानकारी के अनुसार गांव के कुछ बच्चे शाम में खेल रहे थे. इसी दौरान बारिश आई. बारिश से बचने के लिए बच्चे बधार में स्थित एक आम के पेड़ के नीचे छिप गए. उन बच्चों के साथ गांव का एक युवक भी था. जिसकी पहचान 26 वर्षीय मुन्ना ठाकुर के रूप में हुई है. इसी बीच पेड़ के ऊपर बिजली गिरी. इससे पेड़ के नीचे छिपे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया

घटना के बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगों ने आनन-फानन में सभी को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो बच्चे और एक युवक शामिल हैं. मृतकों की पहचना फतेहपुर निवासी दीपक कुमार (10 वर्ष), पिंटू कुमार (8 वर्ष) और 26 वर्षीय मुन्ना ठाकुर के रूप में हुई है.

घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है

वहीं, काजी फतेहपुर निवासी कमलेश यादव के 9 वर्षीय बेटा गुड्डू कुमार और एक अन्य युवक को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद शहर के जेपीएन अस्पताल गया रेफर कर दिया गया. घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें