डोभी.रविवार को लायंस क्लब गया के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रखंड अमारुत दरबार के बगीचा में फलदार पौधे लगाये गये. जरूरतमंदों के बीच कपड़ा व खाने का सामान बांटा गया. इस मौके पर लायंस क्लब गया के अध्यक्ष अधिवक्ता विनय कुमार वर्मा, सचिव मनोज कुमार, संयोजक डॉ विजय कुमार करण, शिव अग्रवाल, संजय कुमार गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अथारुल हक, डॉ तनवीर उस्मानी, राजन सिजुआर, कौशलेंद्र कुमार,संदीप कुमार, अधिवक्ता अजय कुमार,अनूप कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष राज आदि ने बगीचा में फलदार के 50 पौधे तथा अमारुत दरबार में फलदार एवं औषधीय पौधों को लगाया. दरबार वासियों को समर्पित कर उन सभी पौधों को दरबारवासियों द्वारा संरक्षित करने का संकल्प लिया. वही प्रखंड के घोड़ाघाट स्थित निलांजन नदी पर बियर बांध के समीप जरुरतमंदों के बीच साड़ी, शर्ट, पैंट, सलवार सूट, टी-शर्ट तथा बच्चों के बीच बिस्किट, टॉफी सहित जरूरत की सामग्री का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है