Gaya News : जिले की टॉप लिस्ट में शामिल शराब माफिया गिरफ्तार
Gaya News : शराबबंदी के बाद से ही शराब की सप्लाइ में संलिप्त व शराब माफियाओं की लिस्ट में जिले के टॉप टेन आरोपित पवन कुमार को मगध विवि थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर उसके घर शेखवारा से गिरफ्तार कर लिया.
बोधगया.
शराबबंदी के बाद से ही शराब की सप्लाइ में संलिप्त व शराब माफियाओं की लिस्ट में जिले के टॉप टेन आरोपित पवन कुमार को मगध विवि थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर उसके घर शेखवारा से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब की सप्लाइ करने के मामले में पवन पर मगध विवि थाने में तीन मामले दर्ज हैं. एक केस में उसके साथी को शराब के साथ पकड़े जाने पर जेल भी भेजा जा चुका है. लेकिन, यह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि इसका नाम जिले के टॉप टेन शराब माफिया में शामिल है व काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी के बाद उसके घर शेखवारा से गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है