गया न्यूज : रघुनाथखाप पंचायत के इटवां गांव की घटना
गुरुआ.
स्थानीय थाना क्षेत्र की रघुनाथखाप पंचायत के इटवां गांव में शनिवार की रात शरारती तत्व के लोगों ने रामप्रवेश प्रसाद व उपेंद्र प्रसाद वर्मा के धान के बोझे में आग लगा दी. इससे सैकड़ों बोझा धान जलकर राख हो गया. इस संबंध में गृहस्वामी रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना सोमवार को स्थानीय थाना को दी है. उन्होंने बताया कि आग किसने लगायी, इसका पता नहीं चल पा रहा है. इधर, आग लगने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों के सहयोग से डीजल मोटर चलाकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में भारी नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है