Gaya News : शराब के नशे में पुलिसकर्मी से उलझे स्थानीय नेता, दो गिरफ्तार
Gaya News : शिवपुरी कॉलोनी मोड़ के समीप बुधवार की देर रात दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सादे लिबास में एसआइ (दारोगा) व दूसरी बाइक पर सवार स्थानीय नेता के समर्थक के बीच कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गयी.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी मोड़ के समीप बुधवार की देर रात दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सादे लिबास में एसआइ (दारोगा) व दूसरी बाइक पर सवार स्थानीय नेता के समर्थक के बीच कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गयी. इधर पुलिस ने शिवपुरी कॉलोनी के राज गौतम उर्फ गौतम राज एवं सिद्धार्थपुरी मुहल्ले के विकास कुमार को हिरासत में ले लिया. इधर झड़प में एसआइ अनुज कश्यप जख्मी हो गये हैं. उनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों की जांच की गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. इस आधार पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने, शराब के नशे में पाये जाने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस दो बाइक के साथ कई मोबाइल फोन एवं 1900 रुपये नकद राशि भी जब्त की है. इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है