साइकिल से घर जा रहे मजदूर ने सड़क पर तोड़ा दम, भीड़ बनी रही तमाशबीन, कोरोना के भय से पुलिस ने भी एक घंटे बाद उठाया शव

बिहार में गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के समीप धनिया बगीचा के पास सड़क किनारे एक मजूदर ने अपने साइकिल पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि, मजदूर की मौत किस वजह से हुई है ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 3:55 PM
an image

गया : बिहार में गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के समीप धनिया बगीचा के पास सड़क किनारे एक मजूदर ने अपने साइकिल पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि, मजदूर की मौत किस वजह से हुई है ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पायेगा.

वहीं, मजदूर की मौत की सूचना पर काफी संख्या में मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ को कोरोना का भय सता रहा था. सभी यही सोच रहे थे कि मजदूर की मौत कही कोरोना से तो नहीं हुई है. उधर, मृतक की पहचान मानपुर के कुम्हार टोली के राजेंद्र साव के रूप में पहचान हुई, जो कुर्था के मानिकपुर गांव में एक गैरज में काम करता था. आज सुबह वह गया स्थित मानपुर साइकिल से घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

मिल रही सूचना के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को भी कोरोना का भय सता रहा था. जिसके कारण एक घंटे बाद मीडिया को देखते ही पुलिस अलर्ट हुई और एक वाहन से पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को भेजा अस्पताल भेजा गया. चर्चा यह भी है कि साइकिल से गिरने के बाद वह बेहोश भी हो सकता था, ऐसे में अगर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी.

वहीं, मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता कुर्था के मानिकपुर में एक गैरज में काम करते थे. आज सुबह घर आ रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने फोन किया कि मेरे पेट मे अचानक तेज दर्द हो रहा है, उसके बाद फोन कट गया. जब उस रास्ते में खोजबीन किया तो सड़क किनारे मेरे पिता के मरने की सूचना मिली. वहीं, डेल्हा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक मजदूर की मौत हो गयी है. जिसके बाद हम सब पहुंचे. जानकारी मिली कि मृतक मानपुर के कुम्हार टोली का रहने वाला है और पेट के दर्द से उसने दम तोड़ दिया. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत के कारणों के बारे में जानकारी स्पष्ट हो पायेगा.

Exit mobile version