ड्यूटी से लौट रहे लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गझंडी रेलवे स्टेशन के प्वाइंट नंबर पी 72बी के पास शनिवार की सुबह नयी दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट आने से ऑन ड्यूटी लोको पायलट की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुंगेर जिले के नया रामपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव के रहनेवाले पंकज कुमार सिंह के रूप में की गयी है.
गया. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गझंडी रेलवे स्टेशन के प्वाइंट नंबर पी 72बी के पास शनिवार की सुबह नयी दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट आने से ऑन ड्यूटी लोको पायलट की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुंगेर जिले के नया रामपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव के रहनेवाले पंकज कुमार सिंह के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि आसपास लोगों से सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि मरनेवाला लोको पायलट है. उनके साथ गोमो में कार्यरत एएलपी गोपाल कुमार से मोबाइल फोन से बात की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक लोको पायलट का नाम पंकज कुमार सिंह है और इनका हेड क्वार्टर गोमो है. दोनों की ड्यूटी तीन मई को गोमो से समय 21.45 बजे थी. हम दोनों गोमो से एक लाइट इंजन (बैंकर ) 23.45 बजे लेकर चले. चार मई को समय 01.05 बजे गझंडी पहुंचे. पुनः गझंडी से समय 01.50 बजे चलकर गुरपा 02.25 बजे पहुंचे. पुनः गुरपा से 03.06 बजे चलकर गझंडी 03.50 बजे पहुंचे. इसके बाद उक्त बैंकर को गझंडी के लोको बफर में खड़ा कर दिया. बैंकर को खड़ा करने के बाद समय 04.31 बजे जब ट्रैक पकड़ कर जा रहे थे तो प्वाइंट नंबर P 73A के पास डाउन लाइन से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से धक्का लग गया. इससे ऑन ड्यूटी लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि रेल थाने में मामला दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है