Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: गया में 2917 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान

First phase elections in Bihar नक्सल कारणों से जिले में 16 बूथों के स्थान में परिवर्तन किया गया है. इसमें गया लोकसभा क्षेत्र के अधीन बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में दो और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 14 मतदान केंद्र शामिल हैं.

By RajeshKumar Ojha | April 18, 2024 9:27 PM

First phase elections in Bihar लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के 2917 बूथों पर आज कड़ी सुरक्षा में जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 27 लाख 40 हजार 976 मतदाता अपने-अपने वोट का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने दी.

डीएम ने बताया कि नक्सल कारणों से जिले में 16 बूथों के स्थान में परिवर्तन किया गया है. इसमें गया लोकसभा क्षेत्र के अधीन बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में दो और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 14 मतदान केंद्र शामिल हैं. नक्सल कारणों से औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में छकरबंधा इलाके में स्थित पांच बूथों के लिए चिह्नित पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया. साथ ही विशेष परिस्थितियों से निबटने के लिए एयर एंबुलेंस के लिए एक और हेलीकॉप्टर को रिजर्व में रखा गया है.

शेरघाटी के भूपनगर में दिव्यांगों के लिए सरकारी वाहन

डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार गया लोकसभा क्षेत्र के शेरघाटी विधानसभा इलाके में स्थित भूपनगर गांव में काफी अधिक संख्या में दिव्यांग वोटरों की संख्या को देखते हुए उन्हें बूथ पर पहुंचाने को लेकर विशेष रूप से सरकारी वाहन मुहैया कराये गये हैं, ताकि वे सुविधानुसार अपने-अपने वोट का प्रयोग कर सकें.

अलग-अलग रूपों में दिखेंगे छह मतदान केंद्र

डीएम ने बताया कि जिले के छह मतदान केंद्रों को अलग-अलग रूपों में दिखाने का प्रयास किया गया है, ताकि वोटिंग करने के प्रति एक अच्छा संदेश जाये. डीएम ने बताया है कि गया लोकसभा क्षेत्र के गया शहर में गवर्नमेंट गर्ल्स हाइस्कूल में स्थित बूथ नंबर 118, 119 व 120 पर पोलिंग पार्टी के रूप में सिर्फ और सिर्फ महिलाकर्मी तैनात रहेंगी. गया शहर में स्थित महावीर इंटर महाविद्यालय स्वराजपुरी रोड में स्थित बूथ नंबर 124 को युवा मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया है. इस बूथ पर 21 से 28 वर्ष के युवाओं की तैनाती पोलिंग पार्टी के रूप में की गयी है. वहीं, गया कॉलेज में स्थित बूथ पर पोलिंग पार्टी के रूप में सिर्फ और सिर्फ दिव्यांग लोकसेवकों की तैनाती की गयी है. वहीं, गया कॉलेज भूगोल विभाग में स्थित बूथ नंबर 180 और हरिदास सेमिनरी उच्च विद्यालय में स्थित बूथ नंबर 204 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया है.

बूथों से 100 मीटर की परिधि तक धारा 144 लगी

डीएम ने बताया कि बूथों से 100 मीटर की परिधि तक धारा 144 लगी रहेगी. इस परिधि में पांच या पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे. साथ ही मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि करने की मनाही रहेगी. साथ ही निजी वाहन से बूथ पर जानेवाले वोटरों पर बूथ से 100 मीटर व 200 मीटर की परिधि का नियम लागू रहेगा. नियम के तहत बूथ से उक्त दूरी के पहले अपने निजी वाहन की पार्किंग कर पैदल मतदान केंद्र तक जायेंगे.

बूथों और वोटरों की संख्या

डीएम ने बताया है कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के गुरुआ विधानसभा में 337 बूथ और दो लाख 92 हजार 220 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 51 हजार 991 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 40 हजार 227 हैं. वहीं, इमामगंज विधानसभा में 344 बूथ और तीन लाख 12 हजार 471 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 62 हजार 151 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 50 हजार 311 हैं. वहीं, टिकारी विधानसभा में 357 बूथ और तीन लाख 19 हजार 471 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 66 हजार 761 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 52 हजार 696 है.

शेरघाटी विधानसभा में 305 बूथ और दो लाख 82 हजार 48 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 45 हजार 978 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 36 हजार 61 हैं. बाराचट्टी विधानसभा में 332 बूथ और तीन लाख 16 हजार 74 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 63 हजार 944 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 52 हजार 129 है. बोधगया विधानसभा में 358 बूथ और तीन लाख 26 हजार 392 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 70 हजार 20 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 56 हजार 369 है.

गया टाउन विधानसभा में 251 बूथ और दो लाख 79 हजार 445 वोटर है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 45 हजार 566 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 33 हजार 877 है. बेलागंज विधानसभा में 304 बूथ और दो लाख 87 हजार 548 वोटर है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 50 हजार 32 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 37 हजार 512 है. वजीरगंज विधानसभा में 329 बूथ और तीन लाख 25 हजार 308 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 68 हजार 690 और महिला वोटरों की संख्या एक लाख 56 हजार 617 है.

सिर्फ मतदाता सूचना पर्ची दिखाने से वोट डालने की नहीं मिलेगी अनुमति

डीएम ने बताया है कि मतदाताओं को सुविधा को लेकर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया गया है. लेकिन, सिर्फ मतदाता सूचना पर्ची दिखाने पर वोट डालने की अनुमति नहीं दी जायेगी. चुनाव आयोग ने वोट डालने के लिए बूथ पर 12 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज दिखाने पर ही अनुमति दी है.

इन 12 दस्तावेजों का प्रयोग कर दे सकते हैं वोट

निर्वाचन फोटो पहचान पत्रआधार कार्ड

पैनकार्डड्राइविंग लाइसेंस

मनरेगा जॉब कार्डभारतीय पासपोर्ट

बैंकों या डाकघर के द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुकश्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्डफोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया फोटो युक्त सेवा पहचान पत्रयूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड

Exit mobile version