गया से दिल्ली, जयपुर व मुंबई जाने के लिए नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग, कन्फर्म टिकट दूर की कौड़ी
गया से दिल्ली, जयपुर और मुंबई जैसे बड़े शहरों की ओर जाने वाली नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ गई है. एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करना आसान नहीं है. तत्काल में भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.
Bihar Train News: गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए लोग प्लान कर रहे हैं, लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि गया से दिल्ली, जयपुर व मुंबई जैसे बड़े शहरों को जाने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गयी है. एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करना आसान नहीं है. तत्काल में भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में 100 पार वेटिंग लिस्ट है. जिले में अभी स्कूल-कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है.
जम्मू-कश्मीर, शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशनों के भ्रमण के साथ ही लोग तीर्थयात्रा भी कर रहे हैं. इसके लिए राजधानी समेत प्रीमियम ट्रेनों के अलावा, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की मांग इतनी बढ़ गयी है कि लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी हो गयी है कि टिकट कन्फर्म होने की गुंजाइश भी नाम मात्र ही दिख रही है. कुछ ट्रेनों में नो-रूम (जगह नहीं) की स्थिति बन गयी है. स्पेशल ट्रेन चलाने व ट्रेनों के आगे क्लोन ट्रेन चलाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
तत्काल टिकट के लिए उमड़ रही भीड़
तत्काल टिकट के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग सुबह से लेकर शाम तक लाइन लगा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को ही कन्फर्म टिकट मिल रहा है. वहीं, वेटिंग टिकट का नाम सुनते लोग कैंसल करा लें रहे हैं. कुछ लोग ऑनलाइन तरीके से टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी टिकट कन्फर्म नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि गया रेलवे स्टेशन एक बड़ा स्टेशन है. इस स्टेशन से प्रतिदिन 60 से 70 हजार लोग सफर कर रहे हैं. फिर से अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन नहीं किया रहा है. गया रेलवे स्टेशन से कम से कम चार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होना चाहिए था.
इन ट्रेनों में 100 से पार वेटिंग
- ट्रेन संख्या 12301 राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12259 बिकानेर-दुरंतो एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12313 राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- कालका एक्सप्रेस
- महाबोधि एक्सप्रेस
- जोधपुर-हावड़ा