14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में 10 बदमाशों ने ननद-भौजाई को बंधक बनाया, देर रात को घर में कर डाली भीषण डकैती

बिहार के गया में भीषण डकैती हुई है. एक चौकीदार के परिजनों के घर में घुसे 10 अपराधियों ने लूटपाट किया और फरार हो गए.

Bihar News: गया के गेहलौर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में बुधवार की रात को भीषण डकैती हो गयी. पीड़ित परिवार चौकीदार के परिजन बताए जा रहे हैं. बुधवार की देर रात हथियारबंद 10 अपराधियों ने घर पर धावा बोला और लूटपाट करके फरार हो गए. चौकीदार राजेंद्र पासवान की भतीजी इंदू देवी के घर में यह डकैती हुई है. घर में मौजूद तमाम लोगों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बनाया गया और डकैती की गयी.

10 डकैतों ने लूटपाट किया

चौकीदार राजेंद्र पासवान की भतीजी इंदू देवी के घर में घुसकर बुधवार की देर रात हथियारबंद 10 अपराधियों ने तांडव मचाया. चौकीदार के परिजनों को बंधक बनाकर भीषण डकैती की. पिस्तौल की नोंक पर घर में मौजूद चौकीदार के भाई अमिन्दर पासवान, उनकी पत्नी राधिका देवी और भतीजी इंदू देवी की ननद खुशबु देवी को कब्जे में लेकर लूटपाट की गयी.

ALSO READ: Video: सीएम नीतीश कुमार सुबह-सुबह राज्यपाल से मिलने पहुंचे, इधर जदयू के बड़े नेता का भी आया बयान…

मेन दरवाजे की कुंडी लगाकर भागे डकैत

पीड़ितों का कहना है कि डकैतों ने करीब पांच लाख 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 20 हजार रुपये सहित करीब 10 हजार रुपये के कपड़े व अन्य कीमती सामान लूट लिये और घर के बाहर मुख्य दरवाजे की कुंडी लगा कर भाग गये. घटना की जानकारी होते ही देर रात गेहलौर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की.

(गया से रौशन और अतरी से दिलीप कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें