गया में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने दुकान पर बोला धावा, मालिक और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे 42 हजार

गया के मानपुर में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने दुकान पर धावा बोलकर मालिक और कर्मचारी को बंधक बना लिया और 42 हजार रुपए लूट लिए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई

By Anand Shekhar | June 10, 2024 9:37 PM

Bihar Crime News: गया के मानपुर में अपराधियों का बोलबाला कायम है. व्यापारी व आम अवाम बदमाशों के निशाने पर हैं. प्रतिदिन लूट, चोरी, गोलीबारी व हत्या जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसका ताजा मामला सोमवार को सामने आया. दोपहर करीब डेढ़ बजे दिनदहाड़े पांच की संख्या में रहे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे ओवर ब्रिज के समीप संचालित मेसर्श बैजनाथ इंटरप्राइजेज नामक लोहे के थोक विक्रेता के प्रतिष्ठान पर धारा बोला और हथियार के बल पर मालिक व कर्मचारी को बंधक बनाकर 42 हजार रुपये नकदी लूट कर फरार हो गये.

बदमाशों की करतूत लोहा प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. 

दुकान के मैनेजर शंकर यादव ने बताया कि सोमवार की दोपहर लंच टाइम में मालिक रंजन पांडेय अपने घर हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद पांडेय टोले में भोजन करने चले गये. एक कर्मचारी रामप्रीत पासवान दुकान में ही खाना खाने लगा. इस दौरान लगभग एक बजकर तीस मिनट पर दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर प्रवेश कर गये. जबतक कुछ अनहोनी का अहसास होता हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट करने लगे.

दुकान में रखे 12 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान ऑफिस के अंदर भी पैसे खोजने लगे, तभी दुकान के मालिक रंजन पांडेय बाइक से खाना खाकर आ चुके थे. उनको भी बंधक बनाकर उनके पास से 30 हजार रुपये लेकर भाग गये. इस दौरान बदमाशों की जेब से 315 बोर की एक जिंदा गोली भी जमीन पर गिर गयी है. 

फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम

लूट की घटना फिल्मी अंदाज में की गयी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि दो बाइक पर सवार पांच संख्या में बदमाश रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे गेरे बेलदारी की ओर से आये और मात्र तीन से चार मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर खंजाहांपुर की तरफ भाग गये. इस दौरान मालिक एवं दो कर्मचारियों का मोबाइल फोन भी लूट लिया और सभी को एक कमरे (ऑफिस) में अंदर बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. इधर, लूट घटना की जानकारी फोन पर मालिक ने अपने घर परिवार को दी. इसके बाद परिवार के सदस्य आये और कमरे में बाहर निकाले. 

लूट के बाद बदमाश ने फेंका मोबाइल

हथियार बंद बदमाश काफी तकनीकी जानकारी रखने वाले हैं. क्योंकि, लूट की घटना के दौरान मालिक एवं कर्मचारी से लूटे गये मोबाइल फोन इधर-उधर फेंक दिये थे. इसमें एक फोन मिल गया है. 

दुकान में चोरी व लूट की तीसरी घटना

बैजनाथ इंटरप्राइजेज नामक लोहे की थोक दुकान में कुछ साल पहले दीवार में सेंधमारी कर नकदी एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी. पिछले 2023 में बाइक सवार दो युवक ऑफिस में दिनदहाड़े घुस गये थे और मैनेजर को चकमा देकर चार लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे. उस समय भी बदमाश की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी. लेकिन, पुलिस उसका अबतक खुलासा नहीं कर सकी थी. 

क्या कहते हैं डीएसपी

इस संबंध में वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द लूट मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version