रथ पर सवार होकर निगने जगत के नाथ

प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर से रविवार की दोपहर बाद भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा का रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 7:51 PM

बोधगया. प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर से रविवार की दोपहर बाद भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा का रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. रथयात्रा में महिला, पुरुष, युवा व बुजुर्ग हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भगवान का रथ खींचा. जगन्नाथ मंदिर से निकाली गयी रथयात्रा महाबोधि मंदिर क्षेत्र होते हुए वापस गोदाम रोड व राजापुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक का भ्रमण करने के बाद बोधगया मठ पहुंची. यहां भगवान अपनी मौसी के घर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह 10 बजे पुन: श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की रथ खींचने की उत्सुकता व श्रद्धा काफी दर्शनीय रहा. खास कर युवाओं में भगवान के रथों के रस्से खींचने को लेकर होड़ मची रही. इस बीच डीजे के धुन ने युवाओं की टोली थिरकती रही. भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए एडीएम शशि शेखर, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल, बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. रथयात्रा को शांतिपूर्ण समापन तक सुरक्षा को लेकर व्यवस्था सख्त रही. इससे पहले अहले सुबह तीन बजे श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह का पट खुला व श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा का दर्शन किया. इसके बाद पूजा-अर्चना, छप्पन भोग आदि के बाद मंदिर परिसर में हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण के बाद रथयात्रा प्रारंभ करायी गयी. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पूर्व सांसद हरि मांझी, सदर एसडीओ, बोधगया के डीएसपी व अन्य श्रद्धालुओं ने आरती की व राज्य व देश की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की उपाध्यक्ष उषा डालमिया, सचिव राय मदन किशोर, सदस्य अरविंद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version