फतेहपुर के ढीबर व मानपुर के भुसुंडा में आग लगने से लाखों का नुकसान

गया जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पहली घटना जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की ढीबर पंचायत स्थित बरसीमा गांव की है, तो दूसरी मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा स्थित एक होटल की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:34 PM

गया. शनिवार की रात व रविवार की सुबह गया जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. सदर अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की ढीबर पंचायत स्थित बरसीमा गांव के नन्हक यादव की झोंपड़ी में अचानक आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना को लेकर ढीबर पंचायत की मुखिया रंजू देवी ने अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी को घटना की लिखित जानकारी दी है. इधर, रविवार की सुबह मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा स्थित एक होटल में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने का कारण जलता हुआ चूल्हा बताया गया है. होटल के प्रोपराइटर ने अग्निशमन कार्यालय को लिखित जानकारी दी है आवेदन में प्रोपराइटर द्वारा लिखा गया कि इस घटना में कुर्सी, बेंच, बर्तन सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गया. इधर अनुमंडल अग्नि सामान पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर दोनों जगह पर तुरंत अग्निशमन दल भेज कर आग बुझा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version